नई दिल्ली। देश में चल रहे व्यापक कृषि आंदोलन का प्रभाव अब राजनीति पर भी दिखाई देने लगा है. BJP नेता सुरेंद्र नेहरा (पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र) ने किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए BJP की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
किसानों का समर्थन भी करूंगा और आंदोलन का हिस्सा भी बनूंगा
सुरेंद्र नेहरा ने घोषणा की है कि मैं किसानों को अपना पूर्ण समर्थन देता हूं और BJP की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं और मेरे साथी किसानों का समर्थन करेंगे और आंदोलन का हिस्सा भी बनेंगे. उन्होंने कहा है कि मैं राजनेता तो बाद में बना हूं पहले मैं एक किसान हूं. किसानों की मांगे बिल्कुल उचित है. सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए. मैंने अपने 5 साल BJP के साथ रहकर गंवा दिए. आपको बता दें कि सुरेंद्र नेहरा पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के बेटे हैं.
दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान भी BJP से अपना समर्थन वापस ले चुके हैं. उन्होंने भी किसानों का समर्थन किया है और आंदोलन को उचित ठहराया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!