हरियाणा के NCR जिलों में वायु प्रदुषण से निपटने के लिए योजना तैयार, इस प्लानिंग के तहत काम करेंगे विभाग

चंडीगढ़ | NCR क्षेत्र में शामिल हरियाणा के जिलों में वायु प्रदुषण पर अंकुश लगाने और वायु की गुणवत्ता में परमानेंट सुधार के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. सोमवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में इस संबंध में एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना के अनुसार निर्धारित समय सीमा में अपने- अपने कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं.

pollution delhi

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य इस कार्य योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू कर वायु प्रदुषण स्तर में गिरावट दर्ज कराना होगा. इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव, जलवायु परिवर्तन, उद्योग एवं वाणिज्य सहित विभिन्न विभागों का आपसी तालमेल होना बेहद जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि समावेशी, किफायती और दूरगामी दृष्टिकोण के बल पर वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि थर्मल पॉवर प्लांट, डीजल जनरेटर सेट पर रोक, सड़क यातायात प्रबंधन, हरियाली और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वायु प्रदुषण पर अंकुश लगाने के उपायों पर जोर देना होगा. वहीं उद्योग, परिवहन, सड़को व खुले क्षेत्रों से उड़ती धूल, कंस्ट्रक्शन कार्य, सॉलिड वेस्ट और फसल अवशेष जलाने जैसे कारकों पर तत्काल और बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने की रणनीति पर काम करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CET परीक्षा देने वालों को अभी कुछ दिन और करना पड़ेगा इंतजार, संशोधन पर फैसला जल्द; पढ़ें अपडेट

फसल अवशेष व कचरा जलाने पर अंकुश के लिए बनेगी योजना

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए एक्स सीटू तथा इन-सीटू प्रबंधन सहित समुचित व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग औद्योगिक कचरा जलाने पर रोक लगाने के लिए व्यापक योजना बनाएगा. स्वच्छ ईंधन में परिवर्तन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जनरेटर सेट का सीमित उपयोग सुनिश्चित करेगा.

हरा-भरा करने का काम शहरी निकाय विभाग करेगा

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बैठक में बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग सड़कों और खुले क्षेत्रों में धूल नियंत्रण, यांत्रिक तरीके से सफाई और जल छिड़काव के लिए मशीनों की व्यवस्था, खुले क्षेत्रों को हरा-भरा करने के काम की योजना तैयार करेगा. वहीं साथ ही आग जलाने की घटनाओं पर रोक, अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

वहीं प्रदेश में हरियाली और पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए नगर वन और नगर वाटिका का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा. वहीं पौधारोपण को लेकर आमजन के बीच जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे. आमजन को पेड़ पौधों की उपयोगिता समझानी होगी और उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit