गुरुग्राम | केन्द्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश भर में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम को दिसंबर में पहले Cloverleaf फ्लाईओवर की सौगात मिलने जा रही है. निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए U गर्डर रखने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और कुल 32 में से 30 U गर्डर रखें जा चुके हैं. वहीं, फुल Cloverleaf फ्लाईओवर के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है.
दिल्ली-गुरुग्राम के लोगों को मिलेगा फायदा
इस फ्लाईओवर का निर्माण नार्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR), सेंट्रल पेरिफेरल रोड (CPR) और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की आपस में कनेक्टिविटी करने के लिए किया जा रहा है. बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक NPR दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से मिलता है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से गुरुग्राम के साथ दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा.
एक्सप्रेस-वे के ऊपर बनाया जा रहा फ्लाईओवर
नार्दर्न पेरिफेरल रोड (NPR) जिसे द्वारका एक्सप्रेस-वे कहा जाता है वह एक्सप्रेस-वे से कुछ दूरी पर है. इसे दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए CPR का निर्माण किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर पिछले एक साल से दिन-रात काम चल रहा है. एक्सप्रेस-वे के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जिसके चलते सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दिसंबर तक इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही निर्माण कंपनी द्वारा कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है.
तेजी से जारी है काम
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि फुल Cloverleaf फ्लाईओवर के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे ध्यान में रखकर एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर स्पेशल ध्यान रखा जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!