Weather News: हरियाणा में 2 दिन परिवर्तनशील रहेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

चंडीगढ़ | हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन राजस्थान के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य में मौसम खुश्क बना रहेगा. वहीं, बुधवार तक पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में मौजूद नमी में गिरावट दर्ज हो सकती हैं, जिसके चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

weather barish 1

इसके साथ ही आगामी दो से तीन दिनों में बारिश हो सकती है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि, ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिलेगी. वहीं, हल्की बारिश से वायु प्रदुषण में कमी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र की बनने की संभावना से राज्य में 6 अक्टूबर रात्रि से मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं के आंशिक प्रभाव से 6 अक्टूबर रात्रि से 8 अक्टूबर के दौरान राज्य में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

इन जिलों में वर्षा की यह रहेगी स्थिति

डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि उत्तरी जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल तथा दक्षिण-पश्चिम जिलें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी, झज्जर, महेन्द्रगढ़, जींद, पानीपत, सोनीपत व रोहतक में बादलवाही व कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश तथा उत्तर-पश्चिम जिलें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी व चरखी दादरी में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने व कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit