गुरुग्राम में लगेगा राष्ट्रीय स्तर का सरस मेला, 250 से अधिक स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र

गुरुग्राम | देशभर के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. हरियाणा के साईबर सिटी गुरुग्राम में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के मेले का आयोजन होने जा रहा है. जहां पर देश के 27 राज्यों की कला व संस्कृति के उत्पादों की 250 से अधिक स्टॉल लगाई जाएगी. खाने-पीने का शौक रखने वाले लोगों के लिए अलग- अलग राज्यों के 30 लाइव फूड स्टॉल अलग से लगाए जाएंगे. इस मेले में पहुंचने वाले लोगों को यहां आकर एक प्रकार से मिनी भारत की झलक दिखाई देने वाली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

Fast Food

इस मेले का आयोजन 7 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली ग्राउंड में किया जाएगा. मेले में पहुंचने के लिए आमजन की एंट्री फ्री रहेगी. मेले का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक रहेगा. मेले में पहुंचने वाले लोगों को जहां अलग-अलग राज्यों के लोकप्रिय उत्पादों के अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा तो वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वहां की संस्कृति को करीब से जानने व समझने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा ताकि वे अपने उत्पादों की बिक्री करने व मार्केटिंग आदि के Skill विकसित करके ज्यादा से ज्यादा इजाफा कमा सकें. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए अपने उत्पादों का प्रचार करने का यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की बेहतर व प्रभावी मार्केटिंग के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अपना ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जल्द ही शुरू किया जाएगा. अभी तक इन उत्पादों को ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे Flipkart, Amazon तथा अन्य ऑनलाइन साइटों के जरिए लोगों तक पहुंचाए जा रहें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit