करोड़ों रुपए की लागत से हरियाणा में बनेगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, अब सफर होगा आसान

अंबाला | हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में अंबाला-शामली इकॉनामिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. 121 KM लंबे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए गाजियाबाद की कंपनी को अनुबंध किया गया है जिसपर इस साल के आखिर तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर अंबाला और शामली में दो रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के साथ ही 16 छोटे पुल, 31 अंडरपास व 7 इंटरचेंज का निर्माण भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

Express Way

3,663 करोड़ रुपए आएगी लागत

भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले सिक्स लेन के इस इकॉनामिक कॉरिडोर पर 3663.80 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. 60 मीटर चौड़ा यह इकॉनामिक कॉरिडोर अंबाला से शुरू होकर कुरुक्षेत्र, करनाल व यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर और शामली जिले को जोड़ेगा. मौजूदा समय में अंबाला से शामली जाने के लिए करनाल होकर गुजरना पड़ता है जिसमें ढाई घंटे तक का समय लगता है लेकिन एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से यह दूरी डेढ़ घंटे में तय हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

अंबाला-शामली ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक एक्सप्रेस-वे के साइट इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि सहारनपुर और शामली जिले में तीन प्लांट लगाए जाएंगे. इसके अलावा नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से एक्सप्रेस-वे पर रेस्टोरेंट, रेस्ट हाउस व पब्लिक यूटिलिटी का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बीच बाधा बनने वाली 140 इमारतों को गिराया जाएगा जिनमें ज्यादातर नलकूप और छोटे फार्म हाउस है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

साइट इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि दिसंबर माह में अंबाला-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी. वहीं, हरियाणा के लोगों को शामली, सहारनपुर होते हुए हरिद्वार तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit