हरियाणा के TGT शिक्षकों को मिला दशहरे पर तोहफा, 7 साल से अटकी भर्ती का रिजल्ट घोषित

चंडीगढ़ | हरियाणा के TGT अंग्रेजी के शिक्षकों को दशहरा पर बड़ा तोहफा दिया गया है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी अंग्रेजी की भर्ती का रिजल्ट मंगलवार रात को जारी कर दिया है जो सात साल से अटकी हुई थी. कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी अंग्रेजी के 699 पदों का भर्ती परिणाम घोषित किया है. मेवात कैडर के 336 पदों का रिजल्ट पहले ही दिया जा चुका है.

Teacher

7 साल का इंतजार हुआ खत्म

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि जल्दी ही इन सभी 1035 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी जाएगी. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसी साल 13 मई को साल 2015 में शुरू हुई टीजीटी अंग्रेजी की भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर रिजल्ट जारी करने के आर्डर दिए थे. इस आदेश का अनुपालन करने व रिजल्ट तैयार करने में HSSC को चार महीने का वक़्त लग गया है लेकिन, भर्ती के रिजल्ट का सात साल से इंतजार कर रहे युवाओं को के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

आवेदकों के याचिकाओं को हाईकोर्ट ने किया था खारिज

आदमपुर उपचुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने से तीन दिन पहले कर्मचारी चयन आयोग ने यह परिणाम घोषित कर दिया है. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015 में टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. विज्ञापन में योग्यता के रूप में बीए में इंग्लिश इलेक्टिव विषय होना अनिवार्य रखा गया था. फिर अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई और परिणाम जारी किया गया.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

इस दौरान इंग्लिश इलेक्टिव विषय वालों को पता चला कि बीए में इंग्लिश कंपलसरी वाले आवेदक भी परीक्षा में शामिल हुए है, जिसके खिलाफ इलेक्टिव विषय वाले आवेदकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी. तब हाईकोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया था.

HSSC अध्यक्ष का कहना जल्द मिलेगी जॉइनिंग

इलेक्टिव विषय वाले आवेदकों ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले को हाईकोर्ट की खंडपीठ में चुनौती दी थी. इस बीच मामला लटकने के चलते प्रदेश में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार ने विज्ञापन को रद कर नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया. हरियाणा सरकार के इस फैसले को उम्मीदवारों ने चुनौती दे दी. 13 मई 2022 को हाईकोर्ट ने टीजीटी अंग्रेजी की भर्ती में दोनों योग्यताओं को बराबर पाया.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 2015 से लटकी 1035 टीजीटी इंग्लिश शिक्षकों की भर्ती को लागू करते हुए हरियाणा सरकार को यह भर्ती पूरी करने का आदेश दिया. कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि मेवात कैडर के अभ्यर्थियों का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका था, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई थी. अब दोनों को जल्दी ही ज्वाइनिंग दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit