आदमपुर | हरियाणा में होने वाले आदमपुर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल वोटों की जोड़-घटा कर इलेक्शन जीतने की तैयारियां में लग गए हैं. सभी पार्टियां जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश करने में जुटी हुई है. वहीं, इस चुनाव को लेकर दिवंगत भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के परिवार में मतभेद जगजाहिर होने लगे हैं. सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया ने हर हाल में उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया ने कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए,वो आदमपुर उपचुनाव के रण में ताल ठोकने से पीछे नहीं हटेगी. बीजेपी से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय बीजेपी को लेना है है कि वो किस उम्मीदवार को आदमपुर उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित करती है. उनके पास चुनाव लड़ने के लिए अन्य पार्टियों से भी ऑफर आ रहें हैं. रुकेश पूनिया ने कहा कि किसी पार्टी से टिकट मिले या नहीं, लेकिन वो चुनाव लड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी.
रुकेश पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनाली फोगाट के जाने के बाद उनकी बेटी यशोधरा ने सोनाली की राजनीतिक विरासत मुझे सौंपी है और मुझे दीदी का यह सपना हर हाल में पूरा करना है. वहीं, रुकेश पूनिया के चुनाव लड़ने पर सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुझे नहीं पता रुकेश के मन में क्या है लेकिन हम बीजेपी के साथ है. उपचुनाव में पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगी, हमारे परिवार का सहयोग उसी को रहेगा.
बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की घोषणा होते ही सोनाली फोगाट परिवार में सियासी हलचल तेज हो गई है. खुद कुलदीप बिश्नोई सोनाली के ससुराल वालों से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने आदमपुर उपचुनाव में नहीं उतरने का अपना फैसला बिश्नोई के सामने रखा था. बुधवार को सोनाली के परिवार ने आदमपुर में धन्यवादी सभा बुलाई थी, जिसको लेकर परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया गया था.
सोनाली फोगाट की बहन रुकेश फोगाट ने कल आदमपुर में एक बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि सोनाली फोगाट की इच्छा थी कि वो आदमपुर का का उपचुनाव लड़े, ऐसे में वो ये चुनाव जरूर लड़ेगी भले ही पार्टी टिकट दे या न दे। @BJP4Haryana @bishnoikuldeep #sonaliphogat #AdampurElections pic.twitter.com/Zss3Mdr7aU
— Haryana Tak (@haryana_tak) October 6, 2022
इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की फोटो लगाई गई. पोस्टर में सोनाली फोगाट के बिहाफ पर लिखा गया है कि मैं रहूं या ना रहूं, मेरे कार्यकर्ताओं की अनदेखी कभी नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!