हिसार जिला परिषद के वार्डों के लिए निकाला गया ड्रा, यहां देखें लिस्ट

हिसार | उपायुक्त हिसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह की मौजूदगी में हिसार जिला परिषद के 30 वार्डों का ड्रा निकाला गया. अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ए व महिलाओं के लिए आरक्षण की यह प्रक्रिया लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में पूरी की गई है. बता दें कि इस ड्रा प्रक्रिया के लिए पहले तीन बार शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन उसे हर बार स्थगित कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Election Vote

ड्रा की पर्चियां गांव डोभी की बेटी इशिका द्वारा निकाली गई. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड 1, 2, 5, 13, 19, 24, 29 आरक्षित किया गया है. एससी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए वार्डों में से वार्ड 2, 13 और 24 एससी वर्ग की महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग ए के लिए वार्ड 4, 15 और 20 को आरक्षित किया गया है. सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 26 व 28 को आरक्षित किया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

डीसी उत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण का ड्रा हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 5, हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम 1994 की धारा 120, हरियाणा पंचायती राज अधिनियम संशोधन की अधिसूचना तथा महानिदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग की नवीनतम जारी हिदायतों के अन्तर्गत आरक्षण की ड्रा प्रक्रिया सम्पन्न की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit