भारतीय रेलवे करवा रहा लोगों को धार्मिक यात्रा, फ्री में होगा रहना और खाना

नई दिल्ली | रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक खास प्रकार का पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको धार्मिक यात्रा करने का मौका मिलेगा. बता दें कि रेलवे के इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही, इसके लिए आपको अलग से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. IRCTC की तरफ से ट्वीट कर इस पैकेज के बारे में जानकारी दी गई. आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा कि वाराणसी- प्रयागराज- अयोध्या टूर पैकेज एक धार्मिक टूर है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Indian Railway

चेक करें पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – वाराणसी प्रयागराज अयोध्या टूर
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – वाराणसी – प्रयागराज – अयोध्या
  • ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
  • क्लास – कंफर्ट
  • फ्रीक्वेंसी – प्रत्येक बुधवार
  • मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
  • कितने दिन का होगा पैकेज – 5 रात/6 दिन

इस प्रकार होगा किराया  

रेलवे की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आपको तीन ब्रेकफास्ट और तीन डिनर की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा रहने के लिए डीलक्स होटल में भी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. यह सभी सुविधाएं आपको पैकेज में ही मिलेगी. आप दो से तीन लोगों के ग्रुप के साथ इस पैकेज में यात्रा कर सकते हैं. ट्विन शेयरिंग पर 18,400 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा, वही ट्रिपल शेयरिंग में 15,100 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.

इसके अलावा यदि आप चार से पांच लोगों के ग्रुप के साथ इस पैकेज में यात्रा करते हैं,  तो ट्विन शेयरिंग पर 15300 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा, वही ट्रिपल शेयरिंग में 13,650 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा चाइल्ड विद बर्थ 10450, चाइल्ड विदाउट बर्थ में 9300 रूपये खर्च होगा. इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने के लिए आप ऑफिशियल लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit