कुलदीप बिश्नोई का आदमपुर से चुनाव लड़ने से इनकार, कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़ | कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ें. कुलदीप बिश्नोई गुरुवार को पंचकूला में हुई बीजेपी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बीजेपी कुलदीप को ही चुनाव लड़ाने के पक्ष में है. उनका कहना है कि अगला विस चुनाव भले ही वे धूमधाम से लड़ें, लेकिन इस बार कुलदीप को मैदान में उतरना ही होगा. उम्मीदवार की घोषणा गुरुवार देर रात या शुक्रवार सुबह तक की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

KULDEEP

बीजेपी की बैठक में शामिल होने पहुंचे कुलदीप

कुलदीप बिश्नोई आदमपुर उपचुनाव को लेकर पंचकूला में हुई बीजेपी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में उपचुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को पहले से ज्यादा वोटों से जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा कि आदमपुर का चुनाव कौन लड़ेगा, यह संगठन तय करेगा. बिश्नोई ने कहा कि मैंने बैठक में आदमपुर के लोगों की विचारधारा से पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

फोगाट मामले में आरोपों पर दिया जवाब

बैठक में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आदमपुर के लोगों को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेतृत्व द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. इसी के साथ सोनाली फोगाट के परिवार द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों पर कुलदीप ने कहा कि मैं भाजपा नेता के ससुराल से मिला था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा करने के साथ ही उम्मीद भी जताई कि सोनाली को जल्द न्याय मिलेगा. बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने खुद मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं और बड़े भाई पिता के बराबर हैे. उन्होंने कहा कि चंद्रमोहन मेरे खिलाफ आदमपुर से नहीं लड़ेंगे और न ही मैं उनके खिलाफ पंचकूला से चुनाव लड़ूंगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit