गोहाना | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज सोनीपत के दौरें पर रहे जहां उन्होंने गोहाना में महर्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. आयोजनकर्ता ने सीएम का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और उन्हें पगड़ी पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. सीएम मनोहर लाल के साथ इस कार्यक्रम में सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक, राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली व गोहाना सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रह चुके पहलवान योगेश्वर दत्त समेत कई अन्य नेतागण भी मौजूद रहे.
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि तो त्रिकाल दर्शी हैं. तीन युगों में जो भी हुआ है वे सब उनको ज्ञात रहा. उनको भगवान का दर्जा दिया गया है. मैं बाल्मीकि जी के जीवन से प्रभावित होकर कहना चाहता हूं कि भगवान श्रीराम भी महर्षि वाल्मिकी को पूरा सम्मान देते थे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनावों का शेड्यूल जारी हो गया है और आदमपुर में भी उपचुनाव है. ऐसे में वे कुछ घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन वो सिर्फ शहरी क्षेत्रों के लिए ही होंगी.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एससी वर्ग के छात्रों को हॉस्टल में रहने के लिए जगह नहीं मिल पाती. ऐसे में उन सभी संस्थानों में जहां एससी वर्ग के बच्चे पढ़ रहे हैं, वहां पर उनको होस्टल में आरक्षण का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब जो नए छात्रावास प्रदेश में बनेंगे उनमें से दो का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर होगा. इसके अलावा उन्होंने गोहाना में त्रिकाल समरसता भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने डीसी को ये राशि तुरंत जारी करने के आदेश दिए.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वाल्मीकि जयंती पर अगला कार्यक्रम कैथल में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा ताकि इससे संस्थान का नाम दूर तक पता चल सके. उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि हरियाणा में वाल्मीकि समाज की आबादी 9 लाख से ज्यादा है. सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस समाज के लगभग 33 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बता दें कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर वर्ष आश्विन महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!