अब आसान होगा दिल्ली से जयपुर का सफर, 5 घंटों की बजाय महज 2 घंटो में होगा सफर

नई दिल्ली | यदि आप भी दिल्ली से जयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाले हैं. बता दें कि वैसे तो दिल्ली से जयपुर जाने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है. वहीं, अगले महीने से बाईरोड गुरुग्राम टू जयपुर जाने में आपको महज 2 घंटे का समय लगेगा. बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम टू दौसा स्ट्रेच बनकर तैयार हो गया है, जो नवंबर के महीने में शुरू हो जाएगा. इसको लेकर कई बार डेडलाइन बढ़ाने की भी खबरें सामने आई परंतु अब खबरें मिल रही है कि नवंबर में गुरुग्राम से दौसा रूट का स्ट्रेच तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

express way

आसान होगा दिल्ली से जयपुर का सफर

इसके बाद, आपको सड़क मार्ग से दिल्ली से जयपुर जाने में बहुत कम समय लगेगा. दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते राजस्थान के दौसा आने जाने वाले लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. बता दे कि गुरुग्राम के अलीपुर से राजस्थान के दौसा तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का 90% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अगले महीने से इस हाइवे पर वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

NHAI की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर 2021 की डेडलाइन निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना महामारी समेत अन्य कई वजह से इसकी डेडलाइन बढ़ती चली गई.

अगले महीने शुरू हो जाएगा यह हाईवे

अब कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही है कि नवंबर 2022 तक गुरुग्राम से जयपुर होते हुए दौसा जाना काफी सरल हो जाएगा. दिल्ली और गुरुग्राम से जयपुर जाने वाले लोगों को अब दोसा में एक्सप्रेसवे से नीचे उतरना होगा और वहां से उन्हें गुलाबी शहर तक पहुंचने के लिए मौजूदा 40 किलोमीटर चार लेन हाईवे लेना होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि दौसा से मौजूदा हाईवे पर पर्याप्त ट्रेफिक फ्लो की क्षमता है. लिंक रोड तकरीबन 67 किलोमीटर का होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit