बिकने जा रहा है आईडीबीआई बैंक, एलआईसी और केंद्र सरकार बेचेगी 61 प्रतिशत हिस्सेदारी

नई दिल्ली | एक और बड़े बैंक का प्राइवेटाइजेशन होने वाला है. बता दें कि आईडीबीआई (IDBI) बैंक के प्राइवेटाइजेशन का रास्ता अब साफ हो गया है. केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 % हिस्सेदारी बेची जाएगी. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंध विभाग की तरफ से संभावित बोलीदाताओं से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित करने के लिए भी कहा गया. केंद्र सरकार की तरफ से 30.48% और भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से 30.24% हिस्सेदारी बेची जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

IDBI Bank

इस बड़े बैंक का जल्द होगा प्राइवेटाइजेशन

दीपम के सचिव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आईडीबीआई बैंक में भारत सरकार और एलआईसी हिस्सेदारी के स्ट्रेटेजिक विनिवेश के साथ मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर किया जाएगा. मौजूदा समय में भारतीय जीवन बीमा निगम के पास आईडीबीआई बैंक में 529.41 करोड के शेयर के साथ 49.24% हिस्सेदारी और केंद्र सरकार के पास 488.99 करोड शेयरों के साथ 45.48% हिस्सेदारी है. आईडीबीआई बैंक के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 42.70 रूपये पर बंद हुए थे.

मौजूदा बाजार मूल्य पर इसी बैंक में 60.72% हिस्सेदारी का मूल्य 27,800 करोड़ रूपये से अधिक है. दीपम ने कहा कि सफल बोली लगाने वाले आईडीबीआई बैंक के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश करनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit