आदमपुर उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किया प्रत्याशी, इस बड़े चेहरे के बेटे पर खेला दांव

आदमपुर, Adampur By Election | हरियाणा के आदमपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना बिगुल फूंक दिया है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले कुलदीप बिश्नोई की मांग को पूरा करते हुए बीजेपी ने उनके बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि कल खुद चंडीगढ़ में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की बैठक में कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे को आदमपुर उपचुनाव में टिकट देने की वकालत की थी. उनका कहना था कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते लेकिन आदमपुर के लोगों की मांग है कि भव्य बिश्नोई को आदमपुर उपचुनाव के रण में उतारा जाए.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

Bhavya Bishnoi

बीजेपी से टिकट मिलने पर कुलदीप बिश्नोई ने खुशी जताते हुए पार्टी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भव्य बिश्नोई को आदमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के तमाम शीर्ष नेतृत्व का दिल की गहराइयों से आभार. आदमपुर में कमल खिलाकर जनता एक बार फिर से हमारे पीढ़ियों के रिश्ते को और मजबूती देगी. बता दें कि भव्य बिश्नोई पूर्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौधरी भजनलाल के पौत्र है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

इससे पहले कल आम आदमी पार्टी ने भी आदमपुर उपचुनाव के लिए सतेन्द्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवार घोषित करने के लिए माथापच्ची कर रही है. कांग्रेस की ओर से आदमपुर उपचुनाव के लिए जयप्रकाश उर्फ जेपी, संपत सिंह या फिर कुरड़ा राम नंबरदार में से किसी एक को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है.

वहीं, एक अन्य राजनीतिक दल इनेलो ने भी आदमपुर उपचुनाव के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो आदमपुर हल्के के लोगों से प्रत्याशी किसे घोषित किया जाए,इसको लेकर विचार विमर्श करेगी. यह कमेटी इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया जाएगा. बता दें कि आदमपुर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit