फतेहाबाद | 7 अक्टूबर यानि शुक्रवार को स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों का शेड्यूल जारी किया गया था. आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर हरियाणा में पंचायती चुनावों को दो चरणों में करवाने की बात कही गई थी और इसके तहत पहले चरण के लिए 10 जिलों का शेड्यूल भी जारी किया गया था. इन दस जिलों में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति व सरपंच तथा पंच के लिए 2 नवंबर को मतदान होना था लेकिन चुनाव आयोग द्वारा आज इसमें बदलाव किया गया है.
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि फतेहाबाद जिले में अब पहले चरण की बजाय दूसरे चरण में बाकी 12 जिलों के साथ चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में पहले चरण में चुनाव न करवाने के पीछे की वजह आदमपुर उपचुनाव है.
धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा DGP द्वारा चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आदमपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए ज्यादा पुलिस बल की आवश्यकता पड़ेगी. फतेहाबाद जिला आदमपुर के साथ लगता है इसलिए मतदान के दिन फतेहाबाद जिले से पुलिस बल की सहायता ली जा सकती है. ऐसे में फतेहाबाद जिले में पहले चरण में चुनाव न करवाएं जाए.
आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा डीजीपी का पत्र मिलने के बाद विशेष मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें फतेहाबाद जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पहले चरण में न करवाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद जिले का चुनावी शेड्यूल अब अन्य 12 जिलों के साथ घोषित किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डीजीपी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए फतेहाबाद जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पहले चरण में टाल दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!