अंबाला में करोड़ों रुपये की लागत से बनेगा फोरलेन हाईवे, 33 किमी होगी लंबाई

अंबाला | परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा है कि एनएच-72 के अंबाला-कला खंड (अंबाला रिंग रोड से शहजादपुर तक नए एनएच-344 का हिस्सा और शहजादपुर से काला अंब (एचआर/एचपी बॉर्डर) को 4 लेन का बनाने की परियोजना है. अंबाला और साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में कुल 1183.70 करोड़ रुपये की लागत से कार्य होगा. जिसकी कुल लंबाई 33.815 किलोमीटर है.

Highway

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने अंबाला को सीधे हिमाचल से जोड़ने के लिए फोर लेन हाईवे के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अंबाला और कालाअंब के बीच नारायणगढ़ के बढ़ागढ़, खुर्द, पजलासा और पतरेहडी गांवों की लगभग 50 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की औपचारिकताएं भी शुरू कर दी गई हैं.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

32 किमी लंबे इस नेशनल हाईवे नंबर 72 को चौड़ा कर लेन बनाया जाना है. इसके लिए भारत सरकार ने पांच गांवों के उन किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए 3ए और 3डी की कार्रवाई शुरू करते हुए संबंधित राजस्व अधिकारी से जमीन के वास्तविक मालिक की जानकारी मांगी है.

केंद्र की टीम कर चुकी है सर्वे

फोर लेन परियोजना के तहत बनने वाली सड़क की लंबाई 32 किमी होगी. परियोजना के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए समतलीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके लिए इंजीनियरों की टीम ने सड़क के दोनों ओर प्रस्तावित चौड़ाई तक का सर्वे किया है.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

लोड फैक्टर की गणना

हाल ही में केंद्र सरकार की टीम ने इस प्रस्तावित फोर लेन हाईवे का सर्वे किया था. इसमें देखा गया कि इस रास्ते से रोजाना कितने वाहन गुजरते हैं. गौरतलब है कि यहांnh 72 से चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों के वाहन गुजरते हैं.

डिवाइडर पर लगेंगे पौधे

प्रस्तावित हाईवे के बीच करीब 5 मीटर चौड़ा डिवाइडर बनना है जिसमें पौधे लगाए जाएंगे. अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने हाईवे के किनारे गिर रहे पेड़ों को काटने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है. पेड़ों की गिनती का सर्वे पूरा होने के बाद वन विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit