पानीपत | हरियाणा के पानीपत में दहेज रूपी दानव ने फिर से एक विवाहिता की जिंदगी में जहर घोल दिया है. शादी के 5 साल बाद ससुरालियों द्वारा CRETA गाड़ी की मांग को लेकर एक विवाहिता से मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है. दहेज लोभियों ने साथ में 5 लाख रुपए नकद कैश भी मांगा है. शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर खर्चा करने वाले एक बाप ने ससुरालियों की ये मांग पूरी करने में असमर्थता जताई है.
शादी के कुछ दिन बाद ही शुरू हो गया खेल
न्यू भरत नगर निवासी पीड़ित महिला ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी20 दिसंबर 2017 को प्रभजोत निवासी यमुना एनक्लेव, पानीपत के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद पति के साथ-साथ, तीन ननदों व सास-ससुर ने दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. शादी में उसके घरवालों ने हैसियत से बढ़कर 25 लाख रुपए खर्च व सोने-चांदी के आभूषण भी दिए थे लेकिन ससुराल वाले गाड़ी की मांग को लेकर उसे पीड़ित करते रहे.
ससुरालियों की बातों में आकर पति ने भी उसको मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सभी आरोपी मिलकर मारपीट करते थे. महिला ने बताया कि उसके साथ नौकरों जैसा सलूक किया जाता था और उसे भरपेट खाना भी नहीं मिलता था.
CRETA के बगैर आई तो जान से मार देंगे
महिला ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर 2021 को CRETA गाड़ी की मांग की गई. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया और धमकी देते हुए कहा कि अगर इस घर में रहना है तो CRETA लेकर ही आना वरना जान से मार देंगे.
टूट गई हिम्मत
पीड़ित महिला ने बताया कि लगातार 5 साल तक दहेज लोभियों के जुल्म सहते-सहते आखिरकार उसका धैर्य जवाब दे गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तहसील कैंप थाना पुलिस ने शिकायत में लगाए आरोपों के आधार पर आरोपी पति प्रभजोत सिंह, ससुर गुरचरण सिंह, सास कुलवंत कौर, ननद हरजीत, जसमीत और इंद्रजीत कौर के खिलाफ IPC में 498A, 406, 506, 323 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!