हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में शामिल होगी 1275 नई बसें, यहाँ देखे जिले वाइज लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग ने सफर के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. जल्द ही हरियाणा रोड़वेज के बेड़े में 1,275 नई बसें शामिल होने जा रही है. इन बसों की खरीद पर 10 अक्टूबर यानि आज रोड़वेज की हाई पावर परचेज कमेटी मुहर लगाएगी. इन बसों में 1 हजार सामान्य,150 एसी व 125 मिनी बसें होगी. बता दें कि हरियाणा रोड़वेज द्वारा कुछ दिनों पहले नई बसों को बेड़े में शामिल करने को लेकर कंपनियों से टेंडर मांगे गए थे. टेंडर प्रक्रिया खुलने के बाद अब इन बसों का रेट फाइनल करना बाकी था, जिसपर आज निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन बसों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश भर के डिपो में रवाना करेंगे.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

Haryana Roadways

नए मॉडल पर आधारित होगी बसें

नई बसों की खरीद के साथ ही 9 डिपो के छोड़कर चंडीगढ़, गुरुग्राम सहित प्रदेश भर के डिपो में एसी बसें शामिल हो जाएगी. नई बसें BS-6 मॉडल पर आधारित होगी,जो प्रदुषण नाममात्र करेगी. इससे पहले रोड़वेज विभाग द्वारा खरीदी गई 809 बसों में बॉडी लगाने का काम गुरुग्राम में चल रहा है. नई बसों की खरीद के साथ ही हरियाणा रोड़वेज विभाग के बेड़े में बसों की संख्या का आंकड़ा 3000 से बढ़कर 5000 से ज्यादा हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

इन जिलों को मिलेगी ये बसें

जिला एसी मिनी ऑर्डिनरी बस
अंबाला 10 4 50
भिवानी 10 0 40
चंडीगढ़ 0 0 40
चरखी दादरी 0 15 25
दिल्ली 0 0 50
फरीदाबाद 10 0 65
फतेहाबाद 10 27 20
गुरुग्राम 10 20 80
हिसार 10 0 0
झज्जर 0 0 80
जींद 0 0 80
कैथल 0 0 80
करनाल 10 10 60
कुरुक्षेत्र 10 0 80
नारनौल 0 10 40
नूंह 0 0 20
पलवल 0 5 40
पंचकूला 10 0 0
पानीपत 10 0 0
रेवाड़ी 10 10 0
रोहतक 10 0 5
सिरसा 10 24 50
सोनीपत 10 0 70
यमुनानगर 10 0 25
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit