नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब दिल्ली में भी मुंबई की रात वाली चकाचौंध देखने को मिलेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 300 से ज्यादा प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी प्रदान कर दी है. यानि लोगों को अपनी जरुरत की चीजें रात को भी मिल सकेगी. वैसे तो राजधानी में दिन और शाम के समय लोगों की अच्छी- खासी चहल-पहल देखने को मिलती हैं लेकिन रात 11 बजे के बाद एकदम से खामोशी छा जाती है लेकिन अब यहां मुंबई की तर्ज पर रात को भी लोगों का शोर सुनाई देने वाला है. इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
ये सेवाएं शामिल
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने होटल, रेस्तरां, परिवहन और आनलाइन डिलीवरी शॉप से जुड़े जरुरी प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी प्रदान की है. इसके अलावा दवाएं, आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं, लॉजिस्टिक सहित रात भर व्यवसाय संचालन के 314 आवेदनों को मंजूरी प्रदान की गई है.
रोजगार के अवसर होंगे पैदा
उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा इन प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी प्रदान कर दिल्लीवासियों को दीवाली की शानदार सौगात दी है. उपराज्यपाल द्वारा इन प्रतिष्ठानों को मंजूरी दिए जाने के बाद दिल्ली की नाइट लाइफ को एक नया अंदाज मिलेगा. इससे दिल्ली में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कारोबार के लिए भी सौंदर्यपूर्ण माहौल स्थापित होगा.
सालों से लंबित थे मामले
वहीं, सरकारी अधिकारी ने बताया कि बहुत से मामले सालों से लंबित पड़े हुए थे. कुल 346 आवेदनों में से 18 तो ऐसे थे जो साल 2016 से लंबित थे जबकि 26 आवेदन साल 2017 से, 83 आवेदन साल 2018 से, 25 आवेदन साल 2019 से, चार आवेदन साल 2020 से और 74 आवेदन साल 2021 से लंबित पड़े हुए थे. उपराज्यपाल के इस फैसले पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को भी सहुलियत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!