नई दिल्ली, Post Office Scheme | आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति कमाने के साथ-साथ सेविंग के भी तरीके खोजता रहता है. यदि आप कम पैसे का निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके मन में पोस्ट ऑफिस की स्कीमों का ध्यान आता है. कई बार लोग जल्दबाजी के चक्कर में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए गलत चीजों में भी निवेश कर देते हैं. जिस वजह से उन्हें मुनाफे के चक्कर में नुकसान का सामना करना पड़ता है. निवेश करने के लिए वैसे तो बैंक एफडी और शेयर बाजार भी अच्छा माध्यम है.
इस स्कीम में निवेश करना सुरक्षित
कम पैसे में बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए सबसे बढ़िया पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना होता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बहुत लोकप्रिय स्कीम के बारे में जानकारी देंगे. हाल ही में सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस की स्कीमों के ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. सरकार की तरफ से डाकघर में 2 और 3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई गई है.
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं उन व्यक्तियों के लिए काफी बढ़िया होती है जो ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते. इंडिया पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सरकार के समर्थन से चलाई जाती है, इस वजह से वह काफी सुरक्षित है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), किसान विकास पत्र (KVP), डाकघर मासिक आय खाता आदि सभी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में है.
पोस्ट ऑफिस स्कीम के फायदे
- डाकघर की 2 वर्ष की एफडी पर मिलने वाले ब्याज मे 20 आधार अंकों की वृद्धि की गई है, अब ब्याज दर बढ़कर 5.7% हो गई है.
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत भी अब आपको 7.6% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
- डाकघर 3 वर्षीय सावधि जमा पर 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है, जिस वजह से ब्याज दर बढ़कर 5.8% हो गई है.
- मासिक आय योजना पर अब ब्याज दर 6.7% हो गई है,जो पहले 6.6 % पर्सेंट थी.