नई दिल्ली | सीबीएसई (CBSE) की तरफ़ से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी (CTET 2020) 31 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली है. परंतु, परीक्षा से जुड़े बहुत सारे फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो कर सर्कुलेट होने की वजह से सी बी एस ई ने फेक नोटिस को लेकर एक अलर्ट जारी किया है.
सीबीएसई की तरफ से उसकी ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से जारी किए गए फेक नोटिस अलर्ट में बताया गया है कि 21. 10. 2020 की तारीख वाले पत्र को सी बी एस ई के नाम से जारी किया गया है. इस पत्र में साफ़ साफ़ कहा गया है कि सी टी ई टी की अगली तिथि 05/11/2020 तय की गई है.
सीबीएसई ने इस पत्र के बारे में साफ़ कर दिया है कि यह नोटिस फर्जी है और सी बी एस ई की ओर से जारी नहीं किया गया. इसलिए इस पर की पुष्टि करते हुए सी बी एस ई मे कहा है कि सभी उम्मीदवारों को सी बी एस ई की ओर सलाह है कि किसी भी अपडेट और सी टी ई टी परीक्षा की तिथि को लेकर केवल सी टी ई टी की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर ही भरोसा करें व किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले जा कर सी बी एस ई की वेबसाईट पर उसकी पुष्टि ख़ुद कर ले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!