हिसार | शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तो करोना ग्रस्त मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. इसका मुख्य कारण जिले में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है. लोग बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के ही बाजारों में भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं. कोई भी कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन नहीं करता. इसकी वजह से कोरोना लोगों को अपना शिकार बना रहा है. बाजारों में ना तो दुकानदार किसी नियम का पालन कर रहे हैं और खरीदार भी बिना मास्क लगाए ही दुकानों पर आ रहे हैं.
लगेगी पुलिस की नाकेबंदी, बिना मास्क नहीं होगी एंट्री
इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नगर परिषद ने DC को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बाजारों में बिना मास्क लगाकर आने वाले लोगों पर अंकुश लगाने का जिक्र किया है. नगर परिषद ने मांग की है कि हिसार के अंदर आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की नाकेबंदी की जाए और किसी को भी बिना मास्क लगाए शहर में एंट्री ना दी जाए. उनके अनुसार इस से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बहुत सहायता होगी.
नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइंस की पालना
शुरुआती चरण में शहर में कोरोना संक्रमण बहुत कम था. बहुत ही कम एक्टिव केस मिल रहे थे. स्थिति नियंत्रण में थी. जिले में 6 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था और कोरोना के कारण पहली मौत 2 जून को हुई थी. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती की और बहुत ही कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते थे, जिससे स्थिति कंट्रोल में रही. लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ और लोगों ने अपना कार्य और दिनचर्या को पहले की तरह आरंभ किया, वैसे ही कोरोना संक्रमण के नियमों की अवहेलना भी शुरू हो गई. इसी वजह से शहर में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 3 महीने में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक शहर में कुल 21 लोग कोरोना के कारण जान गवां चुके हैं.
नगर परिषद ने स्वयं लिया फैसला
नगर परिषद EO मनोज यादव ने व्यापारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने सभी दुकानदारों से याचना की कि वह अपनी दुकान पर ग्राहकों को बिना फेस मास्क के ना आने दे. लेकिन व्यापारियों ने तर्क दिया कि हम कैसे ग्राहकों को फेस मास्क लगवा सकते हैं. इसलिए नगर परिषद ने स्वयं ही इससे संबंधित फैसला लेना स्वीकार किया. अब नगर परिषद ने शहर में बिना मास के एंट्री ना होने की योजना बनाई है. इस योजना को लागू करवाने के लिए उपायुक्त राजेश जोगपाल को नगर परिषद EO ने पत्र भेजा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!