CBLU: 20% सीट बढ़ाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

भिवानी । भिवानी में लगातार विद्यार्थी द्वारा सीबीएलयू (CBLU) में सीट बढ़ोतरी की मांग की गई है, लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.  विद्यार्थियों ने सीबीएलयू में 20% सीट बढ़ाने का ज्ञापन कुलपति को सौंपा है. इसको लेकर भिवानी में प्रदर्शन भी किया गया.

CBLU

 सीट कम होने की वजह से एडमिशन नहीं मिल पा रहा

विद्यार्थियों का कहना है कि लगातार मांग के बाद भी सीबीएलयू में सीट बढ़ोतरी नहीं की गई है. इससे पहले भी व प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपते नजर आए हैं. लेकिन अब तक सीटों को नहीं बढ़ाया गया है. सीट न बढ़ने के कारण जो छात्र 12वीं कक्षा पास करके B.A में एडमिशन लेना चाहते हैं. सीट कम होने की वजह से उन्हें एडमिशन नहीं मिल पाता.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

 सीट बढ़ाने से अनेक विद्यार्थियों को फायदा

ऐसे में विद्यार्थियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यार्थियों द्वारा कहा गया है कि अगर सीबीएलयू में 20 % सीटें बढ़ाई जाएंगी. तो आगे आने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जिसके चलते उन्हें आसानी से दाखिला मिल जाएगा. विद्यार्थियों संगठनों द्वारा सीट बढ़ाने को लेकर दोबारा ज्ञापन सौंपा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit