हिसार, Adampur ByPoll | हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव होने जा रहा है और इस उपचुनाव पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है कि क्या कांग्रेस पार्टी हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले कुलदीप बिश्नोई के गढ़ को ढहाने में कामयाब हो पाएगी. कांग्रेस पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव के लिए जयप्रकाश उर्फ जेपी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वही बीजेपी से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई चुनावी रण में होंगे. हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन सरकार है लिहाजा ऐसे में दोनों दल साथ मिलकर आदमपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे लेकिन भव्य बिश्नोई को टिकट मिलते ही प्रचार कैंपेन के लिए जारी हुए पोस्टरों के बाद बवाल खड़ा हो गया था.
पोस्टरों से JJP गायब
आदमपुर उपचुनाव के लिए भव्य बिश्नोई की टिकट फाइनल होते ही चुनाव प्रचार के लिए जो पोस्टर, बैनर और होर्डिंग सामने आए, उनमें गठबंधन सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी के किसी भी नेता की फोटो नहीं होने से हर कोई हैरान रह गया था. जजपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बीजेपी के इस रवैए पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी और कहा था कि जब पिछले दो उपचुनाव दोनों दलों ने साथ लड़े थे और दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओ ने साथ प्रचार किया था तो इस बार भी ऐसा ही होना चाहिए था.
ऐसे में संभावना बनी कि क्या जजपा आदमपुर उपचुनाव में अपना अलग से प्रत्याशी घोषित करेगी. इस बारे में जब जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बीजेपी गठबंधन की मर्यादा भूल रही है और इस बारे में जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक बुलाई जाएगी.
BJP के आगे बैकफुट पर जजपा
सभी को उम्मीद थी कि जजपा इस मीटिंग में कोई बड़ा फैसला लेगी लेकिन दो दिन पहले हुई इस मीटिंग के बाद अब तक भी जजपा आदमपुर उपचुनाव में अपना अलग से प्रत्याशी घोषित करने को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाई है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बीजेपी के आगे बैकफुट पर रहना जजपा की मजबूरी है. आज आदमपुर उपचुनाव के लिए भव्य बिश्नोई ने नामांकन दाखिल किया तो उस समय बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ जजपा के नेता भी नजर आए. ऐसे में फिर से संभावना बनी है कि जजपा पार्टी भव्य बिश्नोई के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देगी.
भव्य बिश्नोई ने दाखिल किया नामांकन
आज आदमपुर उपचुनाव के लिए भव्य बिश्नोई ने हिसार लघु सचिवालय स्थित रिटर्निंग ऑफिसर जयबीर यादव के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के समय उनके साथ उनकी दादी जसमा देवी, पिता कुलदीप बिश्नोई व माता रेणुका बिश्नोई सहित अन्य पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता व मंत्री भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, चुनाव प्रभारी कृषि मंत्री जेपी दलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भुपेंद्र सिंह, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, फतेहाबाद से विधायक दुड़ा राम बिश्नोई, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा समेत कई अन्य नेतागण मौजूद रहे.
इस मौके पर जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह की उपस्थिति ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. उनके साथ हिसार से जजपा जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा, जजपा से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जजपा आदमपुर से मास्टर ताराचंद समेत कई अन्य नेतागण मौजूद रहे.
ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर जजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी से स्पष्ट हो गया है कि आदमपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी के साथ जजपा भी चुनावी मैदान में उतर आई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दुष्यंत चौटाला की जजपा आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए दिल से चुनाव प्रचार करेगी या फिर गठबंधन धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए सिर्फ औपचारिकता पूरी करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!