किसानो के लिए एक और बड़ा झटका, नरमा के रेट में गिरावट

फतेहाबाद । भारतीय कपास निगम द्वारा फतेहाबाद में नरमा के भाव में ₹60 की कमी की गई है. अब यह सरकारी खरीद एजेंसी समर्थन मूल्य से ₹60 सस्ता खरीदेगी. वही नरमा के प्राइवेट बोली में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रूई के भाव अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ने से नरमा के भाव अभी और बढ़ने की संभावना है.

जिले में अब नरमा 5200रूपये से लेकर 5530 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. इसी प्रकार ही बासमती किस्म के विभिन्न धान की वैरायटी का भाव भी ₹3000 तक पहुंच गया है. 1121 का भाव शनिवार को फतेहाबाद मंडी में 3150 रूपये प्रति क्विंटल बिका. वही 1401 किसम के भाव 3210 रूपये तक बिके.

fotojet 16

 कोरोना  कम होने से बढ़ेंगे बासमती चावल के रेट

बासमती चावल का भाव कोरोना के प्रकोप कम होने से और अधिक बढ़ने की संभावना है. मार्केट कमेटी के सचिव को सीसीआई ने अधिकारी ने भेजे गए पत्र में बताया है कि कपास निगम लिमिटेड द्वारा नरमा की किसानों से सीधी खरीद पहले निर्धारित समर्थन मूल्य पर की जा रही थी. जो कि सीसीआई के पैरामीटर के अनुसार5725 लेकर 5496 रूपये प्रति क्विंटल था. वही सोमवार से सरकारी मूल्य 5665 से लेकर 5438 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद होगी. यह भाव में कमी नरमा की फसल में गुणवत्ता को देखते हुए की गई है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 मंडी में  आवक बढ़ने से तेजी बनी हुई

फतेहाबाद अनाज मंडी में परमल धान की सरकारी खरीद लगभग पूरी हो चुकी है. सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा भी अपने निर्धारित खरीद का उठान पूरा कर लिया गया है. परमल धान की आवक पूरी होने के बाद मंडियों में बासमती किस्म का धान अधिक आना शुरू होता है. मंडियों में आवक बढ़ने के साथ तेजी भी बनी हुई है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे कोरोना प्रभाव कम होगा, वैसे इसमें और अधिक तेजी आएगी. 1121 व 1401 किस्म का भाव जनवरी महीने में 3500 रूपये तक जा सकता है. वही 1509 किस्म के भाव अब मंडी में 2600 रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. जो पहले ₹2000 प्रति क्विंटल था.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

 शनिवार को मंडी में 70 फीसदी धान  का उठान हुआ

फतेहाबाद अनाज मंडी में शनिवार को धान का बहुत अधिक उठान हुआ. विभिन्न किस्मो के धान सहित करीब 50000 क्विंटल उठान हुआ. इसमें 1509, 1121व 1401 किस्म का धान था. फतेहाबाद जिले की मंडियों में बासमती किस्म के धान की आवक के साथ रेट बढ़ने से मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

परमल धान की आवक कम होने से मार्केट कमेटी को राजस्व कब मिल रहा था.लेकिन बासमती का बढ़ा हुआ रेट ही कमेटी के साथ सरकार का खजाना भरेगा. कमेटी किसानों मजदूरों व व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी आने नहीं दे रही है. बता दे कि शनिवार को मंडी में 70 फ़ीसदी से अधिक धान का उठान हो गया. मंडी में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाए सुचारू रूप से दी जा रही है. ताकि मंडियों में जो तेजी आई है उसको बनाए रखा जा सके.

 

 फसल आवक की जानकारी(क्विंटल मे )

परमल धान : 62 लाख 24 हजार

कपास: 5 लाख 28 हजार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit