जेपी को टिकट मिलने से नाराज़ कुरड़ाराम नंबरदार ने छोड़ी कांग्रेस, इस पार्टी में शामिल होने के दिए संकेत

आदमपुर, Adampur ByPoll | हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव होने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने भव्य बिश्नोई तो कांग्रेस ने कल जयप्रकाश उर्फ जेपी को आदमपुर उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि आम आदमी पार्टी ने सतेन्द्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इंडियन नेशनल लोकदल भी आज आदमपुर में के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर सकती हैं. वहीं, कांग्रेस द्वारा जयप्रकाश उर्फ जेपी को प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही आदमपुर में पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Kurdaram Nambardar

पार्टी को अलविदा कहा

जयप्रकाश उर्फ जेपी के प्रत्याशी घोषित होने से आदमपुर में कांग्रेस में बगावत हो गई है. पार्टी के पूर्व संगठन सचिव कुरड़ाराम नंबरदार ने कैंडिडेट का विरोध किया और पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी. वे पिछले 40 साल से कांग्रेस के साथ जुड़े थे. उन्होंने पार्टी छोड़ते समय कहा कि पहले कुलदीप बिश्नोई आदमपुर के साथ अन्याय करता रहा और अब कांग्रेस ने एक ऐसे उम्मीदवार को उतार दिया, जो कुलदीप से भी घटिया है.

भुपेंद्र हुड्डा से हुई थी बात

कुरड़ाराम नंबरदार ने कहा कि साल 2009 के विधानसभा चुनावों में जेपी को आदमपुर हल्के की जनता ने 42000 वोट दिए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी हल्के के लोगों की तरफ देखा तक नहीं. टिकट देने के समय मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ 30 मिनट बात की और दीपेंद्र को भी कहा कि आप गलत फैसला ले रहे हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कुरड़ाराम नंबरदार ने दुखी मन से अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने हुड्डा पिता- पुत्र को कहा था कि भले ही आप मुझे टिकट मत दें लेकिन किसी बाहरी उम्मीदवार को आदमपुर उपचुनाव में उतारना भी सही फैसला नहीं होगा. आप आदमपुर हल्के के किसी भी सक्रिय कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित कर दो लेकिन वो नहीं मानें.

हरियाणा में कांग्रेस अब पिता- पुत्र की पार्टी रह गई. कुरड़ाराम नंबरदार ने कहा कि वह किसानों से जुड़ी पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर इंडियन नेशनल लोकदल का नाम नही लिया लेकिन इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit