Haryana Weather: हरियाणा में फिर बारिश के आसार, देखें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather | भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम का का प्रकोप अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है इसके अलावा, उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

barish

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है, हालांकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. वहीं, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, असम, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

हरियाणा में 13 अक्टूबर को है बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 अक्टूबर को राज्य के कई इलाकों में भारी और सामान्य बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में विदा हुए मानसून की यह अब तक की सबसे अधिक बारिश है. मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला जिले में बारिश की संभावना है. हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

इन जिलों में है सबसे कम तापमान

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सिरसा, पानीपत, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, अंबाला और चंडीगढ़ में सबसे कम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के फतेहाबाद, चरखी दादरी, सिरसा, गुड़गांव और फतेहाबाद में सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit