हरियाणा में होगी योग टीचर्स की भर्ती, अनिल विज ने योग आयोग के प्रस्ताव को दी मंजूरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में योग शिक्षकों की भर्ती पर प्रदेश सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है. प्रदेश सरकार ने पार्क सोसायटी में योग शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा योग प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. अब प्रदेश में 42 से 65 साल तक के योग शिक्षकों को 2-4 घंटे का पार्ट टाइम काम मिल सकेगा. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से घर- घर तक योग पहुंचाने में कामयाबी हासिल होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

Happy Yoga Day Images 4

बन रही है 1000 नई योग शालाएं

हरियाणा में योग के दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है. पहले फेज में मंजूर हुई 1,000 योग शालाओं की सौगात बहुत जल्द प्रदेश की जनता को मिलने जा रही है. अनिल विज ने बताया कि योग शालाओं के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

स्कूल आकर दे योग प्रशिक्षण

स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि जहां पर फिलहाल योग व्यायामशाला का निर्माण नहीं हुआ है या निर्माण कार्य जारी है वहां पर अधिकारियों को एक एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आयुष योग सहायक अपने नजदीकी स्कूल में आकर योग प्रशिक्षण दे सकें.

रेजिडेंट वेल्फेयर निभाएं भूमिका

स्वास्थ्य मंत्री ने शहरी क्षेत्र के हर पार्क एवं सोसाइटी में योग कक्षाएं लगाने के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन से संपर्क करने के निर्देश दिए. उन्होंने पार्क सोसाइटी के माध्यम से योग शिक्षकों की नियुक्ति करने के हरियाणा योग आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए पार्ट टाइम योग शिक्षकों को राहत प्रदान की है. इसके अलावा, अधिकारियों को सभी योग कक्षाओं का डाटा एकत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit