ऑटोमोबाइल डेस्क | जब भी लोग कारों के बारे में जिक्र करते हैं तो हर कोई मारुति सुजुकी वैगनआर का जिक्र अवश्य करता है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है. बिक्री के मामले में सितंबर महीने में भी यह कार दूसरे नंबर पर रही थी. जहां एक तरफ इस कार की कीमत काफी किफायती है, वहीं इसकी माइलेज और परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. इस वजह से अधिकतर लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं.
वैगनआर की कीमत 5.44 लाख रुपए से शुरू होकर 7.08 लाख रूपये तक जाती है. यदि इस कार की माइलेज की बात की जाए तो इसका सीएनजी मॉडल 34.05 Km/ kg तक का माइलेज देता है. यदि आप भी इन दिनों कार लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी.
देखिए वैगनआर की एक्स शोरूम कीमतें
- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 – 544500 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R LXI 1.0L – 547500 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R VXI 1.0L – 591000 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R ZXI 1.2L – 609600 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 CNG – 639500 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R VXI AGS 1.0L – 641000 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R LXI CNG 1.0L – 642500 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ 1.2L – 658000 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R ZXI AGS 1.2L – 659600 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG 1.0L – 686000 रुपये
- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ AGS 1.2L – 708000 रुपये
यह होंगे फीचर्स
यदि इस कार के फीचर्स की बात की जाए, तो मारुति सुजुकी वैगनआर में 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल के दो इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. वैगनआर में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, डूअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर मिलते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!