फतेहाबाद । पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव होने वाला है. इससे पहले जिला निर्वाचन विभाग ने आमजन को वोट बनाने का एक ओर मौका दिया है. अब तक जिन युवाओं ने अपना वोट कार्ड नहीं बनवाया है. वे अपना वोट कार्ड बनवा कर,आगामी पंचायती चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.इसके लिए संबंधित बूथ के बीएलओ की ड्यूटी लगाई हुई है. जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की होनी है वे अपना वोट बनवा सकते हैं.
12 व 13 दिसंबर को बनाए जाएंगे नए वोटर कार्ड
फतेहाबाद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ हरिसिंह बांगड़ ने बताया है कि नागरिकों की सुविधा के लिए आगामी 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान तिथि निश्चित की गई है. इन तिथियों को अवकाश होने के बावजूद सुबह 9:00 बजे से 5 बजे तक जिले के सभी मतदान केंद्र भवनों पर मतदान स्तर अधिकारी उपस्थित रहकर जनता से दावे, आपत्तियां व विवरण शुद्धि संबंधित आवेदन 6,7,8,8क प्राप्त करेंगे. आवेदन पत्र 6,7,8,8क आम जनता को मतदान केंद्र भवनों पर भी मतदान स्तर अधिकारी द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.
इन प्रपत्रो को भरकर अशुद्धियों को दूर करवाया जा सकता है
उपायुक्त ने बताया कि आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र 6 को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरकर,उसके साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो, सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के दस्तावेज की प्रतियां संकलन करके आवेदन पर निश्चित स्थान पर अपना मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर अंकित करके मतदान स्तर अधिकारी के पास जमा करवाएं.
अगर वर्तमान मतदाता सूची में किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, या कोई स्थान छोड़कर जा चुके हैं तो ऐसे अपात्र दर्ज मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए प्रपत्र 7 मे आपत्ति दर्ज की जा सकती है. यदि किसी मतदाता के मतदाता सूची में गलती है या फोटो मिसमैच है तो प्रपत्र 8 मे विवरण शुद्धि के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!