सिरसा | चौतरफा महंगाई को लेकर मचे हाहाकार के बीच आमजन को राहत पहुंचाने के लिए हरियाणा के सिरसा शहर में आटो रिक्शा यूनियन ने एक बड़ा फैसला लिया है. आटो रिक्शा चालक अब शहर में किसी भी स्थान पर जाने के लिए यात्रियों से 20 रुपए की जगह 10 रुपए किराया लेंगे. वहीं शहर से किसी गांव तक सफर करने वाले यात्रियों को पहले की तरह ही 20 रुपए किराया चुकाना होगा.
हालांकि, ई- रिक्शा चालकों की ओर से फिलहाल किराया कम करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं आटो रिक्शा यूनियन के इस फैसले पर लोगों ने खुशी जताई है. लोगों का कहना है कि शहर में एक चौक से दूसरे चौक की दूरी ज्यादा नहीं है, ऐसे में कुछ मिनट के सफर के लिए 20 रुपए किराया चुकाना पड़ता था लेकिन अब किराया कम होने से राहत मिली है.
बता दें कि शहर में डीजल आधारित आटो रिक्शा की संख्या का आंकड़ा 600 के करीब है. सिरसा शहर में एक चौक से दूसरे चौक की दूरी भी इतनी अधिक नहीं है लेकिन आटो रिक्शा चालकों ने किराया 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति सवारी कर दिया था. ऐसे में यात्रियों ने आटो में सवार होने की बजाय पैदल ही अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना शुरू कर दिया जिससे आटो चालकों को नुकसान पहुंचने लगा. ऐसे में अब बस स्टैंड आटो रिक्शा यूनियन ने एक बैठक कर किराया कम करने का फैसला लिया है. अब बस स्टैंड से जिस भी स्थान पर यात्रियों को जाना होगा उनसे 10 रुपए किराया लिया जाएगा.
इन स्थानों पर जाने के लिए लगेगा इतना किराया
स्थान रुपए
• बस स्टैंड से जेल तक 10
• बस स्टैंड से डबवाली बाईपास 10
• बस स्टैंड से तारा बाबा कुटिया 10
• बस स्टैंड से पुराना डेरा 10
• बस स्टैंड से दिल्ली पुल 10
• बस स्टैंड से बेगू 20
• ग्रामीण क्षेत्र 20
आर्थिक नुकसान पड़ रहा था झेलना
बस स्टैंड आटो रिक्शा यूनियन के प्रधान भारत सैनी ने कहा कि 20 रुपए किराया होने से यात्रियों ने आटो रिक्शा में बैठना ही कम कर दिया था जिससे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था. किराया कम होगा तभी लोग आटो रिक्शा में बैठेंगे. ऐसे में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 20 रुपए की जगह 10 रुपए किराया लेने का फैसला लिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!