शनि देव की इन तीन राशियों पर रहेगी अपरंपार कृपा, फिर मिलेंगे ये लाभ

ज्योतिष | हर इंसान की यही ख्वाहिश होती है कि उस पर शनि देव की कृपा बनी रहे क्योंकि उनकी नकारात्मक दृष्टि के कारण व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. सभी नौ ग्रहों में उनका महत्वपूर्ण स्थान है. शनि देव इस समय मकर राशि में वक्री अवस्था में हैं यानी वे पीछे की ओर चल रहे हैं. वह 23 अक्टूबर को इस राशि में गोचर करेंगे और 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में रहेंगे. इसके बाद वे 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव के मकर राशि में मार्गी होने के कारण सभी राशि शुभ और अशुभ प्रभाव में रहेंगे. ऐसे में हम जानते हैं कि किन राशियों के अपने पथ के कारण चमकेंगे.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

SHANI DEV

मकर राशि

शनि देव मकर राशि में भ्रमण कर पंच महापुरुष योग बनाएंगे, जिससे मकर राशि के जातकों को काफी लाभ होगा. उन्हें हर काम में सफलता मिलेगी, धन लाभ होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरी में तरक्की होगी और व्यापार में लाभ होगा.

कुंभ राशि

धनतेरस के दिन शनि देव के मार्गी होने से कुम्भ राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. इस राशि के जातकों के मार्ग में होने के कारण उन्हें नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की मनोकामना पूरी हो सकती है. व्यापारियों को व्यापार में बहुत लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

मीन राशि

शनि देव जब वक्री अवस्था से मकर राशि में गोचर करेंगे तो मीन राशि के जातकों को प्रबल लाभ प्राप्त होगा. उन्हें बहुत धन लाभ होगा. कहीं से अटका या अचानक धन प्राप्त हो सकता है. आपको नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit