Nokia ने लॉन्च किया यह शानदार स्मार्टफोन, क़ीमत 10 हजार रुपये से भी कम

टेक डेस्क | इस साल सितंबर की शुरुआत में HMD Global की तरफ से Nokia G60 5G और X30 5G के साथ Nokia C31 को ग्लोबल मार्केट में लांच किया गया था. फिनिश कंपनी ने अब चीन में किफायती स्मार्टफोन Nokia C31 की घोषणा की है. बता दें कि इस फोन की कीमत 10 हजार रूपये से भी कम है. इस फोन में आपको काफी शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. यदि इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5050 mah की बैटरी दी जा रही है. इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है. साथ ही, 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

nokia compressed

Nokia C- 31 Price In India

Nokia C31 का चीन संस्करण दो मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. आप इसे 4GB रैम प्लस 64GB स्टोरेज और 4GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. इसके बेस मॉडल की कीमत 799 युआन यानी कि करीब 9700 रुपए है.

इस स्मार्टफोन की बिक्री 15 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शुरू हो चुकी है. नोकिया C- 31 में 6.74 इंच का LD डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है और यह 60 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नोच डिजाइन है, जो 5 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर का घर है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Nokia C31 Specification 

C- 31 एक UNISOC SC9863A1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे PowerVR GE8322 के साथ जोड़ा गया है, जो मूल रूप से विभिन्न दैनिक उपयोग को पूरा करता है. पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट के निशान को रोकने के लिए 3D वॉटर रिप्पल डिजाइन दिया गया है. इस डिवाइस मे रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पैनल के ऊपरी बाएं कोने में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. कैमरा को एक वर्टिकल ओरिएंटेशन में रखा गया है. यह डिवाइस 10 W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें पावर सेविंग और सुपर पावर सेविंग दोनों मोड है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit