पीएम मोदी ने किसान योजना की 12वीं किस्त की जारी, जानें अहम बातें

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त भी जारी की गई. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस दो दिवसीय आयोजन में किसानों, शोधकर्ताओं के अलावा कृषि स्टार्टअप से जुड़े लोग और प्रोफेसर शामिल होंगे.

PM Kisan Yojana

सबको लेना होगा संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- इसके लिए केंद्र सरकार करीब ढाई लाख करोड़ रुपये सिर्फ यूरिया पर खर्च कर रही है इसके लिए किसानों को कम दाम में खाद मिलती है. आयात पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को मिलकर संकल्प लेना होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश का किसान बोझ न हो, हमारे किसान पर कोई नया संकट न आए इसलिए आज जो यूरिया हम बाहर से 70-80 रुपये में लाते हैं. हम उसे 5-6 में किसानों तक पहुंचाते हैं रुपये ताकि हमारे किसान भाइयों बहनों को तकलीफ न हो.

इन चीजों के आयात में सबसे ज्यादा खर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम जिन चीजों के आयात में सबसे ज्यादा खर्च करते हैं वे हैं – खाद्य तेल, उर्वरक और कच्चा तेल, इन्हें खरीदने के लिए हमें हर साल दूसरे देशों को लाखों करोड़ रुपये देने पड़ते हैं. यदि विदेश में कोई समस्या आती है तो उसका हम पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

तकनीक का लाभ ले रहे किसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तकनीक के जरिए किसान घर बैठे ही देश के किसी भी बाजार में अपनी उपज बेच सकते हैं. यह भी ई-नाम के जरिए किया जा रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि भी इस बात का उदाहरण है कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से छोटे किसान कैसे लाभान्वित होते हैं. इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक दो लाख करोड़ रुपये से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित किए जा चुके हैं.

भारत के मोटे अनाज को दुनिया भर में मिला प्रोत्साहन

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां पारंपरिक मोटे अनाज के बीजों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आज देश में कई हब बनाए जा रहे हैं. पूरे विश्व में भारत के मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के सरकार के प्रयासों से अगले वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में भी घोषित किया गया है.

अब देश में यूरिया सिर्फ भारत ब्रांड से ही मिलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलेगी और बेहतर खाद भी मिलने वाली है. अब वही नाम, वही ब्रांड और वही गुणवत्ता वाला यूरिया देश में बिकेगा और यह ब्रांड है -भारत!. अब यूरिया भारत ब्रांड से ही देश में उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

एक राष्ट्र- एक उर्वरक योजना शुरू की गई

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक राष्ट्र, एक उर्वरक के रूप में भारत ब्रांड के तहत किसानों को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हो गई है. 2014 से पहले उर्वरक क्षेत्र में काफी संकट था.

यूरिया की कालाबाजारी पर रोक

पीएम मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया कम लागत में अधिक उत्पादन का माध्यम है. जिसे यूरिया की एक बोरी चाहिए, वह काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी बोतल से किया जाता है. यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी का चमत्कार है. हमने यूरिया पर 100 फीसदी नीम का लेप लगाकर उसकी कालाबाजारी बंद कर दी. हमने देश के छह सबसे बड़े यूरिया कारखानों को पुनर्जीवित करने के लिए कड़ी मेहनत की जो वर्षों से बंद थे. भारत अब यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए लिक्विड नैनो यूरिया की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

उर्वरक दुकानों को विकसित करने की घोषणा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में 3 लाख से अधिक उर्वरक दुकानों को विकसित करने की घोषणा की. पीएम मोदी के मुताबिक इन केंद्रों पर किसानों को उनकी जरूरत की सारी जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी.

16000 करोड़ रुपये की एक और किस्त जारी

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 600 से ज्यादा पीएम किसान समृद्धि केंद्र शुरू हो रहे हैं, यह केंद्र न सिर्फ किसानों के लिए खाद की खरीद-बिक्री का केंद्र है, बल्कि देश के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने जा रहा है. किसान समग्र रूप से और उसके सभी सवालों के जवाब देने के लिए एक केंद्र है. अभी देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपये की एक और किस्त जारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना के तहत इस बार 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में लिया हिस्सा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन और 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के उद्घाटन कार्यक्रम, जन उर्वरक परियोजना, कृषि-स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी में भाग लिया.

पूसा कृषि केंद्र पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पूसा सेंटर पहुंचे हैं. उन्होंने कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी के मंडप का दौरा किया. लगभग 300 स्टार्टअप ने सटीक खेती से संबंधित अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया. ,

किस्त नहीं पहुंची तो यहां संपर्क करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी होने के बाद भी 2 हजार रुपये की किस्त आपके खाते में नहीं पहुंचती है तो आप पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ई-मेल आईडी ([email protected]) पर भी संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit