हरियाणा में सरकारी अस्पतालों का बदला समय, यहां पढ़ें नया टाइम टेबल

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम ठंडा होने के साथ ही अब सरकारी अस्पताल में ओपीडी का समय भी बदल दिया गया है. सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी होगी. इस संबंध में सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी इसलिए उन्हें सुबह जल्दी आने की जरूरत नहीं है. अभी तक ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक था. यह व्यवस्था गर्मी के मौसम में बनी रहती है. अब मौसम ठंडा होने लगा है. ऐसे में ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है. इससे मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए सुबह जल्दी नहीं आना पड़ेगा. डॉक्टर भी उसे तीन बजे तक देखेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

HOSPITAL

ई-संजीवनी ऐप नहीं किया काम

सरकार की ओर से आम बीमारियों के इलाज के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई थी. इसके तहत मरीज ई-संजीवनी एप के जरिए घर बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. डॉक्टर बीमारी के हिसाब से दवा लिखता है और व्हाट्सएप पर भेजता है. हालांकि, यह फीचर ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ. एप पर ज्यादा मरीज नहीं आ रहे हैं. ज्यादातर मरीज ओपीडी में ही आते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह का कहना है कि ओपीडी का समय बदल दिया गया है. अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉक्टर ओपीडी देखेंगे. मरीजों को समय बदलने का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit