ज्योतिष | आज का दिन बेहद ही शुभ है. बता दें कि 200 सालों के बाद ऐसे योग का निर्माण हो रहा है. 18 अक्टूबर यानी कि आज के दिन 5 अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस विशेष योग में खरीदारी करने से व्यक्ति को लंबे समय तक लाभ मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को काफी शुभ माना जाता है. साथ ही, इसे अमरेज्य यानी जीवन में स्थिरता और अमरता लाने वाला नक्षत्र माना जाता है. यदि आप इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करते हैं, तो आपको आने वाले कई सालों तक इनका लाभ मिलेगा.
पुष्य नक्षत्र में इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ
- इस नक्षत्र में सोना, चांदी, बर्तन खरीदने की परंपरा काफी सालों से चली आ रही है, यदि आप सोना खरीदते हैं, तो आपको लंबे समय तक लाभ प्राप्त होगा.
- इस नक्षत्र के दौरान गाड़ी या स्कूटर खरीदने से भी लाभ होता है. माना जाता है कि आपका वाहन काफी लंबे समय तक चलेगा.
- मंगल पुष्य योग में मकान, प्लाट या खेती के लिए जमीन की खरीदारी करना भी काफी शुभ होता है.
- इस दुर्लभ नक्षत्र में आप कोई नई नौकरी या बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, आपका व्यवसाय दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा.
18 अक्टूबर को सुबह 4:25 से 19 अक्टूबर की सुबह 7:02 तक पुष्य नक्षत्र का समय रहेगा. इस समय यदि आप खरीददारी करते है, तो आपको कई सालों तक विशेष लाभ मिलेगा. वहीं, आपके सभी कार्य सफल होंगे. आपको राहु काल में किसी प्रकार की खरीदारी नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!