हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने त्यौहारी सीजन के बीच अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से डीए- डीआर बढ़ाने की घोषणा हो चुकी है. केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए और डीआर में एक जुलाई 2022 से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

Salary Rupee

वहीं, हरियाणा सरकार के इस फैसले पर सर्व हरियाणा कर्मचारी एसोसिएशन ने खुशी जताते हुए सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने दिवाली पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के रुप में कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. इसके लिए वो हरियाणा की मनोहर लाल का तहदिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के हितों को लेकर हमेशा प्रयासरत हैं और इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit