चंडीगढ़ | हरियाणा में होने जा रहे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव इस बार कई मायनों में खास रहने वाले हैं. हरियाणा के इतिहास में पहली बार तीन चरणों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होंगे तो वही पहली बार ही मतदाता 2 दिन में 2 बार मतदान करेंगे. इसका कारण जिला परिषद, पंचायत समिति और सरपंच- पंच के लिए वोटिंग की अलग- अलग तारीख है. ऐसी ही 5 वजहें हैं, जिनकी वजह से इस बार पंचायत चुनाव रोमांचक रहने वाले हैं.
48 घंटे बाद दो बार मतदान
इस बार के पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में लोग 48 घंटे बाद दो बार वोट डालेंगे. पहले चरण में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के लिए वोटिंग होगी. फिर 2 नवंबर को ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे. इसी तरह दूसरे चरण में 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के लिए वोट डाले जाएंगे और फिर 12 नवंबर को पंच-सरपंच चुनाव के लिए वोटिंग होगी. पहले एक ही दिन में मतदाताओं को 4 बार वोट डालना पड़ता था लेकिन इस बार किसी तरह की असमंजस का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पहली बार EVM से वोटिंग
बता दें कि पंचायत चुनावों में अब तक बैलेट पेपर से ही मतदान होता रहा है लेकिन इस बार ग्रामीण EVM मशीन से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव करेंगे. 20 जिलों में इन पदों के लिए EVM मशीन से वोट डाले जाएंगे.
पहली बार 3 चरणों में चुनाव
हरियाणा के इतिहास में पहली बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 3 चरणों में होंगे. इससे पहले हमेशा एक ही चरण में पंचायत चुनाव हुए हैं. स्टेट इलेक्शन कमीशन ने तीन चरणों में चुनाव करवाने के पीछे आदमपुर उपचुनाव और पुलिस की कमी का हवाला दिया है. खैर इतना तो है कि हरियाणा ने एक ऐतिहासिक शुरुआत की ओर कदम बढ़ाए हैं.
जिलें के सभी ब्लॉकों में एक साथ वोटिंग
इस बार पंचायत चुनाव में जिले के सभी ब्लॉकों में एक साथ मतदान होगा. इससे पहले ब्लॉक के दो चरणों में चुनाव कराए जाते थे. पहले चरण में आधे ब्लॉक और दूसरे चरण में बचे हुए आधे ब्लॉक में मतदान होता था.
मतगणना के लिए इंतजार
इस बार जिला परिषद और पंचायत समिति के परिणाम के लिए लोगों को इंतजार करना होगा. 3 चरणों के चुनाव में इलेक्शन कमीशन जिले वाइज इनके चुनाव सरपंच व पंच चुनाव के साथ करवा रहा है. सरपंच व पंचों के नतीजे उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के वोटों की गिनती एक साथ सबसे अंत में होगी. यानि कि तीसरे चरण के चुनाव समाप्त होने का इंतजार करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!