चंडीगढ़ | देशभर में बासमती धान उत्पादक किसानों की इस बार दिवाली अच्छी मनने वाली है. इसकी वजह पिछली बार की अपेक्षा इस बार ऊंचा भाव और दूसरा बंपर पैदावार होना माना जा रहा है. ऊंचा भाव और बंपर उत्पादन की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. इस बार बासमती धान की सभी किस्मों के भाव पिछले सीजन की समान अवधि की तुलना में करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल तक अधिक मिल रहे हैं. इस बार सीजन की शुरुआत से ही ऊंचा भाव मिलने से किसानों की बल्ले-बल्ले हो रही है.
हालांकि, पिछले साल भी सीजन समाप्ति के समय किसानों को धान का ऊंचा भाव मिला था लेकिन तब तक ज्यादातर किसान अपनी फसल बेच चुके थे. ऊंचा भाव मिलने की खुशी जाहिर करते हुए किसानों ने कहा कि बीज, स्प्रे और खाद लगातार महंगे होते जा रहे हैं ऐसे में भाव अच्छा मिलने से कुछ हद तक किसानों को राहत मिलेगी.
इस सीजन की शुरुआत में बासमती 1509 किस्म का भाव 3,300 रुपए प्रति क्विंटल खुला था. यह कम समय में पककर तैयार होने वाली किस्म है और सबसे पहले मंडियों में इसकी आवक शुरू होती है. वर्तमान में हरियाणा की कई मंडियों में 1509 धान का भाव 3,750 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों को मिल रहा है.
इसी तरह बासमती 1718 किस्म की आवक के साथ ही इसका भाव 3,700 रुपए प्रति क्विंटल तक बना हुआ है. बासमती की एक और किस्म डीपी 1401 का भाव शुरुआत में ही 3,700 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. वहीं, हरियाणा में 1121 धान का भाव भी 3,500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है.
हरियाणा में चढ़े भाव
हरियाणा की बासमती धान की प्रमुख मंडी फतेहाबाद में बासमती धान की पीबी-1 किस्म 3470 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी. वहीं, बासमती 1718 यहां अधिकतम 3,740 रुपये क्विंटल रहा. टोहाना में आज बासमती 1509 धान का अधिकतम भाव प्रति क्विंटल 3,535 रुपये, डीपी 1401 का रेट 3,450 रुपये, बासमती 1121 का भाव 3,480 रुपये और बासमती 1718 का रेट 3,450 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
वहीं, कैथल मंडी का जिक्र करें तो यहां मंगलवार को बासमती डीपी 1401 का भाव 3,800 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. वहीं बासमती 1718 का अधिकतम भाव 3,720 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा जबकि 1509 का रेट 3,630 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों को मिला है.
वहीं, पानीपत की समालखा अनाज मंडी में बासमती 1718 धान 3,661 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है जबकि 1509 किस्म का अधिकतम भाव 3,500 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!