चंडीगढ़, Vastu Tips | दिवाली के मौके पर लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करते हैं. बता दें कि मां लक्ष्मी को पूजा के अलावा अन्य तरीकों से भी खुश किया जा सकता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन इन पौधों को लगाने से मां लक्ष्मी की अपार कृपा आप पर होती है और आपके घर में सुख समृद्धि, धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती. जानिए दिवाली के दिन आपको कौन से पौधे अवश्य लगाने चाहिए.
दिवाली के दिन अवश्य घर लाए यह पौधे
रबड़ का पौधा : वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन रबड़ का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधित सभी बीमारियां भी अपने आप दूर हो जाती है.
जेड प्लांट : वास्तु शास्त्र के हिसाब से जेड प्लांट लगाने से घर में सुख- समृद्धि, धन ऐश्वर्य की वृद्धि होती है. इसे आप घर या ऑफिस में कहीं भी लगा सकते हैं. दिवाली के दिन खरीद कर इसे पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए.
मनी प्लांट : मनी प्लांट सुख-समृद्धि और धन लाभ वाला पौधा माना जाता है इसलिए दिवाली के मौके पर मनी प्लांट खरीद कर अपने घर लाए. इससे आपके घर का वातावरण भी सकारात्मक बना रहता है.
तुलसी का पौधा : कार्तिक महीने में तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. अबकी बार दिवाली के दिन तुलसी के पौधे को घर लाए. ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी.
फार्च्यून प्लांट : इस पौधे को कॉर्न प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. इस प्लांट को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कॉर्न प्लांट लगाने से आपके किसी भी कार्य में रुकावट नहीं आती, हर कार्य में आपको सफलता मिलती चली जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!