हरियाणा में अब राशन डिपो पर गेहूं के साथ बाजरा भी मिलेगा, इस तारीख से होगी शुरुआत

जींद | सर्द मौसम की आहट के साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले अनाज में बदलाव कर दिया गया है. अब उपभोक्ताओं को राशन डिपो पर गेहूं के साथ बाजरा भी मिलेगा. इस संबंध में प्रदेश के सभी डिपो धारकों को को पत्र लिखकर सूचित किया गया है. वर्तमान में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को डिपो पर गेहूं का वितरण किया जा रहा है लेकिन अब गेहूं के साथ बाजरा भी वितरित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिल्ली- भटिंडा रूट पर कल 4 घंटे नहीं दौड़ेगी ट्रेनें, सामने आई रद्द ट्रेनों की सूची

Ration Depot

1 नवंबर से होगी शुरुआत

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 1 नवंबर से सभी राशन डिपो पर गेहूं के साथ बाजरे का वितरण सुनिश्चित किया जाए. इसमें गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 18 किलो गेहूं जबकि 17 किलो बाजरा दिया जाएगा. इसके अलावा, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2.5 किलो गेहूं तथा 2.5 किलो बाजरा वितरित किया जाएगा. साथ ही, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाला गेहूं अलग से मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

मुख्यालय से मिल चुकी है अनुमति

निशांत राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राशन डिपो पर गेहूं के साथ बाजरे का वितरण एक नवंबर से शुरू किया जाएगा. इसके लिए मुख्यालय से आदेश जारी हो चुके हैं. सभी राशन डिपो पर गेहूं के साथ बाजरा वितरित करने के लिए समय रहते पहुंचा दिया जाएगा- जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, जींद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit