चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण इस कदर तेजी से फैला कि हरियाणा सरकार ने अचानक सख्त से सख्त कदम उठाएं. कोरोना ने दूसरी लहर में हरियाणा के स्कूलों को अपना निशाना बनाया. अनलॉक होते ही स्कूलों को भी खोल दिया गया था लेकिन अनलॉक के कारण लोग अपनी दिनचर्या तो करते ही थे, लेकिन साथ में कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना भी होने लगी. इसकी वजह से कोरोना ने स्कूली विद्यार्थियों को अपना शिकार बना लिया. अचानक से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्कूलों में कोरोना विस्फोट हो गया.
इसलिए हरियाणा सरकार ने तुरंत स्कूलों को बंद करने का फैसला किया. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर द्वारा घोषणा की गई कि 10 दिसंबर तक हरियाणा के सभी स्कूल पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. लेकिन अब प्राइवेट स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें इस बात के लिए सूचित किया जाए कि 10 दिसंबर के बाद स्कूल कब से खुलेंगे या आगे स्कूलों को खोलने से संबंधित क्या योजना है.
इस दिन होगी बैठक, स्थिति होगी साफ
स्कूलों की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों को खोलने संबंधित मामले पर विचार करने के लिए बैठक बुलाने की योजना बनाई है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने घोषणा की है कि 10 दिसंबर को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी.
इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ही करेंगे. इस बैठक में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति और स्कूलों में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए स्कूल खोलने या ना खोलने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. 10 सितंबर को होने वाली मीटिंग में ही इस बात का फैसला कर लिया जाएगा कि हरियाणा में स्कूल खोले जाएंगे या नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!