हिसार | मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने हिसार ज़िले में मूंग की सरकारी खरीद को हरी झंडी दिखा दी है और सोमवार से इसकी खरीद शुरू होने के आसार हैं. इस संबंध में सोमवार दोपहर बाद मार्केट कमेटी और खरीद एजेंसियों के साथ सरकार की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को लेकर पॉलिसी तैयार हो सकती है और उसके बाद मंडियों में खरीद शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि पिछले सप्ताह से मंडी में मूंग की आवक शुरू हो गई है लेकिन मूंग की प्राइवेट खरीद हो रही है और किसानों को 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिल रहा है. सरकार ने मूंग का भाव 7,755 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है, मगर यह भाव किसानों को नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
सोमवार से शुरू होने की उम्मीद
हिसार मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि सोमवार को मूंग की सरकारी खरीद को लेकर एक बैठक बुलाई गई है जिसमें एमएसपी पर खरीदने को लेकर पालिसी पर मुहर लग सकती है. फिलहाल, मंडी में मूंग की प्राइवेट खरीद हो रही है और किसानों को प्रति क्विंटल तीन हजार तक का आर्थिक नुकसान हो रहा है. ऐसे में सोमवार से मूंग की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!