यमुनानगर | हरियाणा के यमुनानगर से एक बच्चे की पिटाई का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शहर के कैंप इलाके में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में एक 10वीं कक्षा के छात्र की इसलिए पिटाई कर दी गई कि छात्र स्कूल में तिलक लगाकर गया था और उसके सिर पर चोटी थी. टीचर ने न सिर्फ छात्र को पीटा बल्कि उसे अपमानित भी किया.
विश्व हिंदू परिषद को जब इस मामले की भनक लगी तो उसके सदस्य परिजनों को लेकर स्कूल पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान टीचर ने परिवार से लिखित में माफी मांगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेगा.
बताया जा रहा है कि जब छात्र स्कूल गया तो टीचर श्याम ने उसे तिलक लगाकर आने व चोटी रखने पर धमकाया और उसके साथ मारपीट की. बच्चे को अपमानित करने का आरोप भी टीचर पर लगा है. वहीं, विश्व हिंदु परिषद के सदस्यों के सामने पीड़ित छात्र ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है बल्कि ऐसा सलूक ये टीचर कई बार कर चुका है.
इस मामले को लेकर बच्चे की मां ने कहा कि उसके बच्चे को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की सजा मिली है. यदि संस्कृति से जुड़े रहने पर स्कूलों में ऐसी सजा मिलेगी तो बच्चे अपनी संस्कृति को कैसे सीख पाएंगे. इस मामले को लेकर जब पुलिस से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!