नई दिल्ली | दिवाली से पहले SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने सेविंग्स अकाउंट पर कटौती करने का ऐलान किया है. अब लोगों को सेविंग्स अकाउंट पर 2.70 फीसदी की दर से ब्याज दर मिलेंगी लेकिन आपको बता दें कि एसबीआई की ओर से सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर कटौती 15 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.
लोन हो जाएगा महंगा
आपको बता दें कि अब SBI से अब लोन लेना मंहगा हो जाएगा. इसके साथ ही जिन लोगों को पहले से लोन चल रहा है उनकी EMI भी बढ़ जाएगी. दरअसल, मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. आपको बता दें, साल 2022 में जून, जुलाई और अगस्त में हर किसी की एमसीएलआर में इजाफा किया था. ये सभी दरें 15 अक्टूबर, 2022 से लागू हो चूकी है.
बचत खाते में जमा करने पर मिलेगा फायदा
आपको बता दें अगर कोई व्यक्ति 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक की रकम अपने बचत खाते में रखता है तो इसपर 30 बेसिस प्वाइंट (0.30% प्रतिशत) बढ़ाने का ऐलान किया है. 10 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि बैंक की तरफ से आने वाले समय में छोटी जमा पर भी ब्याज दर बढ़ाई जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!