ITI Admission: राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने का अंतिम अवसर, जल्दी करें मौका हाथ से ना निकल जाए

पंचकूला । कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है. विभाग द्वारा अब On the spot admission किया जाएगा. इससे पहले विभाग छह ऑनलाइन काउंसलिंग करवा चुका है. परंतु अभी भी बहुत सी सीटें रिक्त रह गई हैं.

राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के इच्छुक लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. जल्द से जल्द अपने डाक्यूमेंट्स, दाखिले की फीस लेकर विभाग में उपस्थित हों और अपना दाखिला करवाएं. विभाग ने इसके लिए बाकायदा एक नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़े -  राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करें आवेदन

ITI Haryana

इस तिथि के बीच कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छठी ऑनलाईन कांउसलिंग के पश्चात रिक्त रह गई सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर On the spot admission किया जाएगा. दाखिला पोर्टल पर नए आवेदन दिनांक 08 दिसंबर 2020 से दिनांक 12 दिसंबर 2020 (प्रातः 10:00 बजे तक) भी किए जा सकते है. यह दाखिला निम्नलिखित प्रत्येक तिथियों तक प्राप्त नए एवं पुराने आवेदनों की सयुंक्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नही होगा. दाखिले का कार्यकम निम्न प्रकार से होगा.

यह भी पढ़े -  कालका- शिमला हेरिटेज ट्रैक पर ट्रेन से निहारेंगे खूबसूरती, पैनोरमिक व्यू में देख सकेंगे हसीन वादियां

(i) 60 प्रतिशत या अधिक दाखिला मैरिट अंक वाले प्रार्थी         :10 दिसंबर, 2020
(ii) 50 प्रतिशत या अधिक दाखिला मैरिट अंक वाले प्रार्थी        :11 दिसंबर, 2020
(iii) शेष सभी प्रार्थी                                                                  :12 दिसंबर, 2020

यह भी पढ़े -  हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम, ऐसे देखें नतीजे

प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं उस संस्थान में प्रातः 11:00 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाएगे तथा अपने सभी मूल-प्रमाण के साथ व मौके पर दाखिला फीस ऑनलाईन/नगद जमा करवाने हेतु संस्थान में रिपोर्ट करेंगे. मैरिट कार्ड काउसलिंग वैबसाईट www.itiharyana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल online.itihry.com पर देखी जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit