केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले लगाया प्याज की कीमतों पर ब्रेक, इतने रूपये किलो बिक रही है प्याज

नई दिल्ली | सरकार की तरफ से प्याज की कीमतों पर ब्रेक लगाए जाने के बाद एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. बता दें कि सरकार ने बफर स्टॉक से करीब 54,000 टन प्याज को खुले बाजार में बेचा है. इस बारे में उपभोक्ता मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी साझा की गई. प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए अभी सरकार के पास ढाई लाख टन प्याज का बफर है. पिछले हफ्ते ही सरकार की तरफ से कई राज्यों को प्याज की सप्लाई देनी शुरू कर दी गई है. मोदी सरकार अपने बफर स्टॉक से करीब 50 हजार टन प्याज दिल्ली और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी भेजेगी, जहां पर प्याज की कीमतें काफी अधिक है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

onion

महाराष्ट्र और कर्नाटक में बढ़ सकती है कीमतें

बता दें कि पिछले 5 सालों में सरकार ने प्याज के बफर स्टॉक में रिकॉर्ड स्तर पर इजाफा किया है. कारोबारी साल 2021- 22 में सरकार ने 2.08 लाख टन प्याज बफर स्टॉक के तौर पर तैयार किया था. इससे पहले कारोबारी साल में सरकार की तरफ से एक लाख टन प्याज खरीदा गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वहीं, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. यदि कुछ दिन और ऐसे ही बरसात जारी रहती है तो आवक में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में कीमतों के बढ़ने की आशंका भी है.

जल्द लगेगा प्याज की कीमतों पर ब्रेक

जब तक नई किस्म की उपज बाजार तक नहीं पहुंचती तब तक प्याज की कीमतों में तेजी बनी रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के पहले सप्ताह में प्याज की आवक मंडियों तक पहुंच सकती है. APMC का कहना है कि प्याज का पुराना स्टॉक अब खत्म होने वाला है. फिलहाल, इसी स्टॉक से सप्लाई की जा रही है. बाजार में प्याज का खुदरा भाव 40 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. वहीं, ट्रेडर्स का मानना है कि आने वाले दिनों में यह 50 रूपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit