चंडीगढ़ | लंबे समय से शक के घेरे में चल रही हरियाणा ग्रुप-सी के 26 हजार पदों की भर्ती के लिए होने वाली हरियाणा कॉमन पात्रता परीक्षा (HSSC CET) की तैयारियों की मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समीक्षा की. सीईटी परीक्षा 5 और 6 नवंबर 2022 को आयोजित होगा जिसका संचालन नेशनल टेस्टिंग एंजेसी (एनटीए) करेगी. इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित होगी. इस प्रकार एक शिफ्ट में 3 लाख से कम अभ्यार्थी परीक्षा देंगे.
7 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, यदि किसी कारण दोबारा परीक्षा करवानी पड़ी तो 7 नवबंर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है. हरिभूमि के अनुसार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक, रोडवेज महाप्रबंधकों ने भी हिस्सा लिया. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह, परिहवन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
सीईटी परीक्षा को नकल रहित बनाने और इसके सफल करने के लिए कई परिवर्तन किए गए हैं. इस परीक्षा में प्रश्न के उत्तर में 4 विकल्पों के अलावा 5वां विकल्प भी होगा. इस 5वें विकल्प में नॉट- अटेम्पटिड लिखा होगा. यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर के 4 विकल्प नहीं भरता है तो उसे 5वां गोला भरना होगा. सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन कोई अभ्यर्थी यदि अनिवार्य किए गए 5वें विकल्प को नहीं भरता है तो उसके द्वारा छोड़े गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.95 नंबर कटेंगे.
मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा का संचालन एनटीए कर रहा है लेकिन इसके सफल संचालन की जिम्मेवारी राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों की है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में एनटीए द्वारा चयनित परीक्षा केंद्रों के संचालकों ने अपनी सहमति नहीं दी है, इसके लिए उपायुक्त जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इन केंद्रों की तरफ से जल्द से जल्द सहमति प्रदान की जाए.
उन्होंने कहा कि केंद्रों की सहमति प्रक्रिया हर हाल में 27 व 28 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाए, ताकि समय रहते परीक्षा के लिए संपूर्ण व्यवस्था हो सके. सीईटी परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा. हालांकि, अभ्यर्थियों द्वारा 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे. इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा इस शिफ्ट के लिए रिर्पोटिंग टाईम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिर्पोटिंग टाईम दोपहर 1:30 बजे होगा.
अभ्यर्थियों को नहीं होगी किसी प्रकार की असुविधा
कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. परिवहन विभाग को जिला मुख्यालयों और उपमंडल मुख्यालयों से लेकर परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा, अभ्यर्थियों व उनके साथ आने वाले परिवारजनों के रहने के लिए भी व्यवस्था होगी. हरियाणा रोडवेज की बसें जिला मुख्यालयों और उप मंडल मुख्यालयों से चलेंगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आवंटित जिला मुख्यालयों पर छोड़ेगी. वहां से आगे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन की होगी. इसके लिए जिला प्रशासन स्कूल बसों या अन्य वाहनों के माध्यम से संपूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करे.
बसों की एडवांस बुकिंग जल्द
मुख्य सचिव ने कहा कि परिवहन विभाग अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बसों की एडवांस बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल विकसित करेगा. इसके माध्यम से अभ्यर्थी बसों की सूचना, समय सारणी इत्यादि जानकारियां लेकर एडवांस बुकिंग कर पाएंगे. प्रत्येक बस अड्डे पर हेल्प डेस्क भी होंगे. इसके अलावा, रेलवे का भी सहयोग लिया जाएगा और रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने जिलों में धर्मशालाएं चिह्नित करें तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को सुबह 10 बजे परीक्षा है, इसलिए संभावित है कि अभ्यर्थी 4 नवंबर की रात तक जिलों में पहुंच जाएंगे.
चाक चौबंद रहेगी सिक्योरिटी
कौशल ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सीईटी परीक्षा के लिए 5 और 6 नवंबर को परीक्षा केंद्रों से 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करें. इसके अलावा कोचिंग सेंटर व प्रिंटिंग, स्टेशनरी दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने निर्देश दिए कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों का दौरा करें.
परीक्षा केंद्रों का सिक्योरिटी ऑडिट किया जाना सुनिश्चित किया जाए. परीक्षा केंद्रों में केवल अधिकारिक लोगों का ही प्रवेश होने दिया जाए. इसके अलावा, इनविजिलेटर के पास भी मोबाइल फोन नहीं होगा. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की दायरे में पार्किंग नहीं होगी. इसके अलावा, एंबुलेंस की व्यवस्था तथा डायल-112 की ईआरवी वाहनों को भी अलर्ट पर रखा जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!