नई दिल्ली | हिंदुस्तान के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है. बता दें कि SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में ग्राहकों को बैंक में पैसा रखने पर अधिक ब्याज मिलेगा. बढ़ी हुई ब्याज दरें 22 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई है. एसबीआई के इस कदम से उन ग्राहकों को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचेगा जोकि एफडी के रूप में जमा राशि पर निर्भर रहते हैं.
कितनी बढ़ी ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में मैक्सिमम 80 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 2 करोड़ रुपए से कम के डिपोजिट पर लागू होगी. बैंक द्वारा ये बढ़ोतरी 211 दिन से एक साल तक यानि कम अवधि के डिपोजिट की ब्याज दरों में की गई है. बता दें कि ग्राहकों को वर्तमान में एफडी पर 4.70% की दर से ब्याज मिलता था लेकिन बढ़ोतरी के बाद नई दर 5.50% हो गई है.
अवधि के हिसाब से बढ़ोतरी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 7 दिनों से 45 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों में 50 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. 180-210 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरें 60 बेसिक प्वाइंट बढ़ाई गई है.
वहीं, एक साल से दो साल की कम अवधि वाली एफडी पर मौजूदा ब्याज दर को 5.60% से बढ़ाकर 6.10% कर दिया गया है जबकि दो साल से तीन साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.65% से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई है. बता दें कि हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा किया गया है, जिससे सभी तरह के लोन महंगे हो गए हैं और लोगों की EMI भी बढ़ी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!